Home News Business

रिकॉर्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जन्म तारीख गलत, 6 माह पहले किया सेवानिवृत्त

Banswara
रिकॉर्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जन्म तारीख गलत, 6 माह पहले किया सेवानिवृत्त
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| महिला एवं बाल विकास विभाग में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलत जन्म तारीख रिकॉर्ड में लिख उसे 6 माह पहले ही सेवा से मुक्त कर दिया। वेतन का भुगतान भी नहीं किया है। यहां तक की 31 जनवरी काे जारी किया गया सेवा से मुक्त करने का अादेश कार्यकर्ता काे 6 माह बाद दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काैशल्या साेमानी ने बताया कि उसकी जन्म तारीख 1 जुलाई 1960 है। जब वाे गत 12 फरवरी काे कार्यालय में 2 साल का सेवा विस्तार का अावेदन करने गई ताे पता चला किया राजपाेषण के रिकॉर्ड में जन्म तारीख 1 जनवरी 1960 लिखी गई है। उसी दिन कार्यकर्ता द्वारा तारीख में संशाेधन के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन उसके बाद भी संशाेधन नहीं किया गया। सीडीपीअाे तलवाड़ा ने 31 जनवरी काे ही काैशल्या काे सेवा से मुक्त करने का अादेश जारी कर दिया। सीडीपीअाे ने बताया कि जन्म का रिकॉर्ड गलत अंकित हाेने पर हमने उच्चाधिकारियों काे पत्र भेजा है, वहीं से ही अब तक संशाेधन हाेकर नहीं अाया है।

शेयर करे

More news

Search
×