Home News Business

आनंदपुरी पंचायत समिति:आमलिया आंबादरा में 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया

Banswara
आनंदपुरी पंचायत समिति:आमलिया आंबादरा में 60 लोगों को प्रशिक्षण दिया
@HelloBanswara - Banswara -
आनंदपुरी पंचायत समिति के आमलीया आम्बादरा के राजीव गांधी केन्द्र पर स्किल्स डवलपमेंट प्रोग्राम में जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। प्लम्बर प्रशिक्षण में आरएसएलडीसी एवं डब्ल्यूएसएसओ के माध्यम से 60 लाेगों को प्रशिक्षण दिया गया। मगन वर्मा ने बताया कि अपने क्षेत्र में रहकर कौशल विकास के रूप में अपनी आजीविका चलाने के लिए इन प्रशिक्षणार्थियों को तैयार किया गया है। इसमें महिलाओं ने भी कौशल विकास का हुनर सीखा। तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र जारी किए। इस दौरान सरपंच तुलसी देवी, पर्वत सिंह पारगी एवं वार्ड पंच तथा देवेंद्र सिंह शक्तावत, मगन वर्मा आदि उपस्थित थे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्लंबर का डोमिन कंप्यूटर जयपुर की ओर से आयोजित किया गया था। जिसका संचालन भगवत प्रसाद सैनी ने किया। प्रवीण कुमार मालवीय के निर्देशन में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण का समापन किया गया।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×