शिक्षिका की मृत्यु के बाद सर्विस बुक के लिए भटक रहे है परिजन
जिले के शिक्षा विभाग में एक शिक्षिका की सर्विस बुक ही खाे जाने का मामला सामने आया है। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ के अधीन कार्यरत चन्दा कोठारी अध्यापिका राप्रावि हिण्डोलिया पीईइओ खेड़पुर की सर्विस बुक गायब हो गई है। जिसके अभाव में उनका पेंशन प्रकरण और अप्रशिक्षित चयनित वेतनमान संबंधित सारा कार्य पेंडिंग चल रहा है।
कोठारी की मृत्यु 16 नवंबर 2005 काे हाे गई थी। शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष अनिल व्यास ने तत्कालीन दोषी एवं लापरवाह कार्मिक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। व्यास ने बताया कि शिक्षिका के परिजन सेवा अवधि का लाभ पेंशन, चयनित वेतनमान का परिलाभ प्राप्त करने के लिए ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ और प्रारंभिक शिक्षा के पिछले 17 वर्षों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सर्विस बुक के अभाव में परिजनों काे मिलने वाले लाभ नहीं मिल रहे हैं।
व्यास ने शिक्षिका के परिजनों को कर्मचारी के सभी परिलाभ का भुगतान मय ब्याज करने की मांग की है। सर्विस बुक एक कर्मचारी के पूरे सेवाकाल का रिकॉर्ड रखती है। ऐसे में यह निर्धारित करने में कोई परेशानी नहीं है कि कर्मचारी सेवा पुस्तिका इस वक्त कहा है। सेवा पुस्तिका का गायब होना विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही दर्शाता है।