झगड़े के बाद पति ने सरिए से पत्नी का सिर फोड़कर हत्या की, आरोपी फरार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। दानपुर थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी सोहन त फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे के असली कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।