Home News Business

झगड़े के बाद पति ने सरिए से पत्नी का सिर फोड़कर हत्या की, आरोपी फरार

Banswara
झगड़े के बाद पति ने सरिए से पत्नी का सिर फोड़कर हत्या की, आरोपी फरार
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| दानपुर क्षेत्र के कालाभाटा गांव में शनिवार रात को एक व्यक्ति ने झगड़े के दौरान पत्नी का लोहे के सरिए से सिर फोड़कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके भाग गया। मृतका 38 वर्षीय रकमा कटारा है। घटना के वक्त घर पर अन्य लोग मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों ने जब महिला को लहूलुहान देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। दानपुर थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी सोहन त फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे के असली कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×