Home News Business

हाउसिंग बाेर्ड में किराए से रहने वाली महिला फंदे लटकी मिली

Banswara
हाउसिंग बाेर्ड में किराए से रहने वाली महिला फंदे लटकी मिली
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर के हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र में मंगलवार शाम किराए पर रह रही एक महिला फंदे से मृत लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया। मृतका की पहचान सज्जनगढ़ के गराड़िया गांव की सेजल गरासिया के नाम से हुई। एसआई कन्हैयालाल ने बताया कि सेजल का शव चुनरी से बने फंदे से पंखे से लटका हुआ था। खुदकुशी की वजह फिलहाल साफ नहीं है। सेजल के एक परिचित युवक से पूछताछ की जा रही है। परिजनाें के देर शाम तक पहुंचने और अंधेरा हाे जाने से पाेस्टमार्टम बुधवार काे हाेगा। सेजल के परिजनाें ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ी है और मील में नाैकरी कर रही थी। दाे-तीन साल पहले उसकी शादी सेवनिया में कराई थी। सेजल की एक बेटी भी है। घटना के वक्त घर पर काेई नहीं था।

शेयर करे

More news

Search
×