लोगों में उत्साह दिखा ड्रीम बिग स्कूल की तरफ से रखा गरबा प्रतियोगिता में

लोगों में उत्साह दिखा ड्रीम बिग स्कूल की तरफ से रखा गरबा प्रतियोगिता में (People enthusiasm at Garba competition Presented by Dream Big school)
Banswara October 9, 2016 – नवरात्री के चलते लोगो में गरबा के प्रति जो उत्साह रहता है वो ही उत्साह ड्रीम बिग स्कूल की तरफ से रखा गरबा प्रतियोगिता में दिखा लोगों मे, जिसमे काफी संख्या में लोगो का जमावड़ा रहा. इस प्रतियोगिता में स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और उनके माता, पिता, संरक्षक आदि मोजूद थे, साथ ही स्कूल के अलावा भी बाँसवाड़ा के लोग आये हुवे थे. जिसमे सभी ने जमकर गरबा नृत्य किया.
इस प्रतियोगिता में अतिथि श्रीमान भगवत पूरी जी जिन्होंने आरती के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत की, कुछ ही समय के बाद बाँसवाड़ा नगर परिषद् की सभापति श्रीमती मंजुबाला पुरोहित पधारे और स्कूल की सरहाहना की और काफी देर तक गरबा नृत्य का लुफ्त उठाया, इसी बिच बाँसवाड़ा के DYSP श्रीमान विक्रम सिंह जी राठौर अपना कीमती समय निकालकर इस प्रतियोगिता में शामिल हुवे. सभी अतिथियों का अभिनन्दन स्कूल की प्रधानाचार्य अंजलि दुबे ने किया.
इस गरबा प्रतियोगिता में बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल और कई पुरुस्कार देकर लोगो का उत्साह बढाया. इस उपलक्ष में स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया की इस वर्ष ये छोटा सा प्रयास था और अगले वर्ष इसे और भी बड़ा और अच्छा करने का प्रयास करेंगे.
वैसे ड्रीम बिग स्कूल हर वर्ष समर कैम्प भी आयोजित करता है जो पुरे उदयपुर जोन का सबसे बड़ा समर कैम्प होता है. जिसमे एक ही जगह पर बच्चों को कई प्रकार की एक्टिविटीज सिखाई जाती है.
