अनंतनाथ जन्म तप कल्याणक

अनंतनाथ जन्म तप कल्याणक Anntnath Janm Tap Klyank
Banswara May 31, 2016 – जैन धर्म के 14 वे तीर्थकर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म-तप कल्याणक 2 जून 2016 को प्रात: मनाया जायेगा.
दिगम्बर जैन सोशल एण्ड कल्चर ग्रुप जिला बांसवाडा के संयोजक अजीत कोठिया ने बताया की इस अवसर पर प्रात: श्री जी का जलाभिषेक कर देवशास्त्र गुरु, अनंत जिन पूजा, नव देवता पूजा तथा शांति पथ का आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर ग्रुप की महिला सदस्यों द्वारा “अनंतनाथ स्वामी भरो सुख के भंडार” नृत्य नायिका का मंचन होगा. ग्रुप द्वारा वागड़ क्षेत्र मे समय पर एवं सुवुष्टि हेतु अनंतनाथ स्वामी को समर्पित णमोकार महामंत्र के जप भी किये जायेंगे. कार्यक्रम की तैयारिया जारी है.
