स.स. ग्रुप ने वादाखिलाफी के खिलाफ किया जनप्रतिनिधियों का घेराव

Banswara September 05, 2018 - बीते कल समस्या समाधान के युवा साथियों ने बांसवाडा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर उप सभापति महावीर बोहरा के घर किया जाकर प्रदर्शन वादाखिलाफी कर जनता को धूल मूल जवाब देकर परेशान ना करें और स्वच्छता पर ध्यान देवें।
उनके घर के बाहर समस्या समाधान ग्रुप के युवाओं ने नारेबाजी की सड़क बनाओ सड़क बनाओ नगर परिषद सड़क बनाओ, सफाई करो सफाई कराओ नगर परिषद सफाई कराओ, के नारे लगाते हुए बाहुबली कॉलोनी में दौरा किया। उप सभापति उस समय अपने निवास पर उपस्थित नहीं थे |उन्हें कॉल कर पूछा गया कहां पर हो तो उन्होंने बताया राती तलाई नगर परिषद के यार्ड में हैं,
समस्यां समाधान के युवा रातीतलाई नगर परिषद यार्ड पहुंचे और नाराजगी जताई कितनी बार वादे करोगे और कितनी बार वादे तोड़ोगे यदि काम नहीं होता है आपसे तो खुल कर बताओ बार-बार जनता को क्यों परेशान कर रहे हैं, इस दौरान सभापति मंजूबाला पुरोहित कार्यकारी आयुक्त प्रभु लाल भाबोर, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर उपसभापति महावीर बोहरा तीनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई एवं विरोध जताया गया उनके पास कोई विज़न नहीं है,ना कोई प्लानिंग है पिछले 3.5 वर्षों से मौज मस्ती कर रहे थे किसी का कोई ध्यान स्वच्छता की ओर नहीं था अभी भी बता रहे हैं, अब हम काम करेंगे लेकिन कब करेंगे उसका कोई अता-पता नहीं है काफी दबाव बनाए जाने के बाद उन्होंने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सफाई करवाने का वादा किया है देखते हैं कब पूरा करते हैं।
उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि हम आपस में इतने समय से लड़ रहे थे हमारा आपस में कोई अंतर रिलेशन नहीं था इसलिए कोई कार्य नहीं हो पा रहा था अब हम आगे से एकजुट होकर काम करने का प्रयास कर रहे हैं थोड़ा इंतजार करो सब अच्छा होगा भगवान ने चाहा तो पूरे नगर को साफ-सुथरा बना देंगे ऐसा उन्होंने बताया।
इस दौरान समस्या समाधान ग्रुप के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय महावर ने वर्तमान आयुक्त प्रभुलाल भाबोर को आड़े हाथों लेते हुए उनके कार्य को गलत बताया और कहा कि आप कोई काम नहीं कर रहे हैं ना ही आप किसी से सीधी तरीके से जवाब दे पाते हैं किस बात के आप आयुक्त हैं जब आप जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो आप क्यों वादा करते हैं।
इस दौरान समस्या समाधान ग्रुप के विजय महावर, नितेश कंसारा, शाहिद मंसूरी, सुशील श्रीमाल, मांगीलाल तेली, सचिन कंसारा, यशपाल सिंह राजेंद्र कंसारा, कमलेश जैन विपुल कंसारा, चिराग कंसारा, कल्याण यादव, बालकृष्ण कंसारा उपस्थित रहें एवं जमकर विरोध नारेबाजी कर रोष जताया ।
