Home News Business

मुक बघिर विद्यालय कालिका माता क्षेत्र में आज रेस्क्यू किया गया गोयरा

मुक बघिर विद्यालय कालिका माता क्षेत्र में आज रेस्क्यू किया गया गोयरा
@HelloBanswara - -

Banswara July 12, 2018 - आज गुरुवार को प्रात: काल में हरिओम ग्रुप के सदस्य एवं मूक बधिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद देवड़ा द्वारा फोन पर हरिओम ग्रुप संयोजक को सूचना दी गई कि हमारे स्कूल के पास में गोयरा देखा गया है | ग्रुप संयोजक द्वारा तुरंत हरिओम ग्रुप के सदस्य एवं वन विभाग के रिटायर्ड रेंजर सज्जन सिंह राठौड़ का संपर्क नंबर दिया गया तुरंत सज्जन सिंह राठौड़ विद्यालय क्षेत्र पहुंच कर गोयरा को रेस्क्यू कर श्यामपुरा के जंगलों में छोड़ दिया गया।

सज्जन सिंह राठौड़ द्वारा जानकारी दी गई कि यह गोयरा विषैला नहीं होता है किसी भी प्रकार का जहर नहीं फूकता है। इस प्रजाति का कोई भी जानवर जहरीला नहीं होता है किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाता है आमजन में यह भ्रांति फैली हुई है कि इसके काटने से मनुष्य पानी भी नहीं मांगता है और मृत्यु को प्राप्त हो जाता है लेकिन इस प्रकार का कोई प्रमाण नहीं मिला है कई लोगों द्वारा कहा जाता है कि जिस स्थान पर यह जीव पाए जाते हैं बिजली गिरती है यह भी एक मिथ्या भ्रम है। यह गोयरा सांप को खा जाता है फिर भी जहरीला नहीं होता है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×