Home News Business

युवक ने की खुदकुशी, परिजनों ने कहा-जिसने रुपए लेने के लिए धमकाया, उसी के घर में शव गाड़ेंगे, 12 घंटे बाद उठाया

Banswara
युवक ने की खुदकुशी, परिजनों ने कहा-जिसने रुपए लेने के लिए धमकाया, उसी के घर में शव गाड़ेंगे, 12 घंटे बाद उठाया
@HelloBanswara - Banswara -

नौगामा बागीदौरा के अर्पित पुत्र हरलाल चरपोटा ने सरेड़ी भिलान में अपने मामा के घर शुक्रवार फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस पर परिजन शव ले आए, लेकिन अगले दिन शनिवार को बागीदौरा के रामलाल यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए शव उसके घर ले गए। हालांकि रामलाल को भनक लगने पर वह परिवार समेत भाग गया।

परिजनों ने ताला तोड़कर शव रख दिया और गेती-फावड़े लाकर शव वहीं दफनाने की मांग पर अड़ गए। 12 घंटे की समझाइश के बाद शव उठाया। इस दौरान गढ़ी, कुशलगढ़, कलिंजरा थानों की पुलिस तैनात रही। मृतक अर्पित बीएड कर रखी थी। परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने हरलाल और उसने बेटे को धमकाया था। अर्पित को धमकी दी थी कि पिता की तरह उसे भी जेल भेज देंगे। इसी से आहत होकर अर्पित अपने मामा के घर चला गया, जहां उसने खुदकुशी कर ली। नौगामा. रामलाल के घर के बाहर रखा शव । अर्पित के परिजनों ने बताया कि बागीदौरा निवासी रामलाल यादव से देवालापाड़ा ग्राम पंचायत के बासला के अध्यापक हरलाल की लेन-देन थी। इसे लेकर हस्ताक्षर कर चेक दिया था। जिस पर राशि नहीं लिखी थी।

आरोप है कि रामलाल ने चेक में फर्जी तरीके से 5.50 लाख रुपए भरकर बैंक में लगा दिया, लेकिन बैंक खाते में रुपए नहीं होने से चेक अनादरित होने पर मामला कोर्ट में गया। जहां से हरलाल को जेल भेज दिया। करीब 11 दिन से हरलाल जेल में है। परिजनों का कहना है कि जेल में जाने के बाद समझौता हो गया था, रुपए भी दे दिए थे। इसे बाद रामलाल बात से पलट गया और घर वालों को धमकी दी।

शेयर करे

More news

Search
×