रिश्वत मामले में पकड़े गए थे, जमानत के बाद विधानसभा पहुंचे

जयपुर में 4 मई को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने पर एसीबी से ट्रेप बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल जमानत के 19 दिन बाद बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल हुए। विधानसभा परिसर में मीडिया से हुई बातचीत और विधानसभा में जाते समय के फोटो को विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। वीडियो में वे अपने खिलाफ एसीबी की कार्रवाई को षड़यंत्र बता रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जिस तरह से उनकी भारत आदिवासी पार्टी दक्षिणी राजस्थान में आगे आ रही है, उनकी पार्टी के प्रति जनमत बढ़ रहा है, उसे कुछ राजनीति दल पचा नहीं पा रहे हैं। इसी कारण से उनको षड़यंत्र कर रिश्वत केस में फंसाया गया।
जिस तरह उनकी पार्टी दलित, शोषित और पीड़ितोंं की आवाज बनकर उभरी थी, उसी प्रकार आगे आने वाले समय में भी बीएपी आम जनता की आवाज बनेगी और भ्रष्टाचार समेत अन्य जनहित के मुद्दों को सदन में रखेंगे। 4 मई को एसीबी ने उनको जयपुर आवास पर 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। 14 अगस्त को उन्हें इस केस में हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।