69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सेंट पॉल्स स्कूल की छात्राओं की शानदार उपलब्धि

बाँसवाड़ा। 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 (14 वर्ष आयु वर्ग) में सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीन प्रतिभाशाली छात्राएँ डिंकल दौलतानी, दर्शी दौलतानी और दर्शी शर्मा ने लॉन टेनिस वर्ग में उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
जिला क्वालिफिकेशन में तीनों ने जीत हासिल कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया। खासतौर पर, डिंकल दौलतानी और दर्शी शर्मा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल सेंट पॉल्स स्कूल के लिए बल्कि पूरे बाँसवाड़ा जिले के लिए गर्व की बात है।
विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकगण एवं नगरवासियों ने छात्राओं की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है