पत्नी से विवाद के चलते युवक ने की खुदकुशी

बांसवाड़ा| पत्नी से चल रहे विवाद के चलते युवक ने खुदकुशी कर ली। एसआई अब्दुल मुनाफ ने बताया कि नबीपुरा के रहने 36 वर्षीय जगदीश मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। शुक्रवार को इसी के चलते उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और पत्नी बेटे के साथ मायके चली गई थी। जगदीश घर पर अकेला था और शनिवार को उसने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।