जौलाना| गांव में तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। जौलाना चौकी प्रभारी केशवलाल ने बताया कि घानेवा निवासी राकेश पुत्र रमणलाल ओड़वाड़ा पुल के पास तलवार लेकर राहगीरों को डरा धमका रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके गिरफ्तार किया।