युवा कवि भद्रेश झा ‘भद्र’का निधन

युवा साहित्यकार व शृंगार रस के कवि भद्रेश झा ‘भद्र’ का निधन हो गया। उनके निधन से वागड़ के साहित्य जगत में शोक की लहर हैं। उनकी लेखनी व सौम्य व्यवहार हर किसी को अपनी ओर आकृष्ट कर लेता था। वे संभागभर के दर्जनभर साहित्य समूहों के सक्रिय सदस्य रहे। वागड़ के साहित्यकारों ने भद्रेश झा भद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
