बिजली खंभे के तार से करंट से युवक झुलसा
नौगामा| सोगपुरा ग्राम पंचायत में बिजली खंभे के तार से भैंस को करंट लगने और उसे बचाने गया युवक भी झुलस गया। सोगपुरा गांव में गुरुवार को शाम करीब 4 बजे 40 वर्षीय रमेश पिता दला हुवोर की भैंस घर के बाहर बिजली के खंभे के पास खड़ी थी। इसी दौरान उसे अचानक करंट लगा और नीचे गिर गई। घर के बाहर ही काम कर रहा रमेश भैंस को बचाने के लिए दौड़ा तो उसे भी करंट लगा और पोल के पास तार से चिपक गया। परिजन ने रमेश को तुरन्त नौगामा में निजी अस्पताल में लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सागवाड़ा अस्पताल ले गए।