मुआवजा दिए बगैर काम, अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का विरोध
इस पर काम किया जा रहा है लेकिन किसानों की निजी भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि बिना मुआवजा दिए जबरन काम किया जा रहा है। काश्तकारों ने उन पर केस दर्ज करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। किसानों ने बताया कि मुआवजा नहीं देने पर उन्होंने बुवाई कर दी। गांव के कुछ लोगों को रुपयों का लालच देकर बिना मुआवजा दिए काम किया जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की सहमति और मुआवजा का भुगतान कर नहर निर्माण करवाने का आग्रह किया है। इस दौरान कांतिलाल, गजेंद्र, वारजु, चेतन, गणेशलाल, बहादुर, मणिलाल, अरविंद, कडवा, गणेश, कनजी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।