416 ग्राम पंचायतों में 2.39 लाख को दिया काम, मनरेगा : श्रमिकों काे रोजगार देने में बांसवाड़ा सबसे अव्वल

प्रदेश में कुल रोजगाररत कार्मिक 31 लाख 58 हजार 139 कार्मिक कार्यरत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, सड़क निर्माण, कृषि, वन विभाग सहित अन्य विभागों में मनरेगा का माध्यम से होने वाले कार्यों में ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। गांवों में वर्तमान में आजीविका का साधन मनरेगा प्रमुख है। कृषि में खराबे व रोग के चलते भले ही नुकसान हो रहा हो, लेकिन मनरेगा से रोजगार मिलने से गांवों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। जिले की 11 ब्लाॅक में गढ़ी में सबसे ज्यादा 38193 श्रमिक कार्यरत हैं। दूसरे नंबर पर घाटोल में 33316 और तीसरे पर गांगड़तलाई में 28251 श्रमिक हैं।