@HelloBanswara - Banswara -
राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने चौथे चरण के तहत मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सरकार से मांगों को शीघ्र ही पूरा करने की मांग की। अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारी दीपावली से पूर्व बोनस, वेतन और पेंशन का भुगतान करने, रोडवेज में 2 हजार नई बसों की खरीद करने, रिक्त पड़े 10 हजार पदों पर भर्ती करने और चालकों तथा परिचालकों को ओवर टाइम का समय पर भुगतान करवाने की मांग कर रहे हैं। समिति के हमीद जोया खान ने बताया कि लंबे समय से सेवानिवृत कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं।
फुलपूरी गांव में मकान में रखा सामान व नकदी जली पंचायत समिति गांगड़तलाई के गांव फुलपूरी में साेमवार रात अाग से मकान में रखा समान व नगदी जल गई। मगन पुत्र नाथू उम्र 50 वर्ष का परिवार गुजरात में मजदूरी करने गया था और मगन घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में काटकर रखी फसल की रखवाली करे गया था। घर सूना था रात्रि 11:00 बजे के लगभग मकान में आग लग गई। आप की लपटें देख लाेग दौड़े और आग बुझाने के प्रयास किए। मगन के अनुसार 2 क्विंटल गेहंू, 1 क्विंटल चना व घर का अन्य सामान सहित 56000 रुपए नकद जल गए।