Home News Business

महिलाएं आज रोडवेज बसों में कर सकेंगी निशुल्क यात्रा

Banswara
महिलाएं आज रोडवेज बसों में कर सकेंगी निशुल्क यात्रा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा होने से राखी बांधने के मुहूर्त और इससे पहले श्रावणी उपाकर्म करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जहां कुछ पंडितों का कहना है कि इस बार श्रावणी उपाकर्म 31 अगस्त को किया जाए और सुबह मुहूर्त में राखी बांधी जाएगी।

वहीं चार ब्राह्मण समाजों के पदाधिकारियों ने सिंहवाव में बैठक कर ये तय किया है कि 30 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे से वनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी उपाकर्म होगा। रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में ज्योतिषविद पं. हिंद किशोर जोशी और ज्योतिषविद डॉ. भवानी खंडेलवाल ने बताया कि श्रावण शुक्ल चौदस बुधवार घनिष्ठा नक्षत्र 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे के बाद पूर्णिमा प्रारंभ होगी। जो 31 अगस्त की सुबह 7.06 बजे तक प्रभावी रहेगी। 30 अगस्त को सुबह 10.59 से भद्रा लगेगी, जो रात्रि 9.02 बजे तक रहेगी। 30 अगस्त को रात 9.05 बजे से लेकर 31 अगस्त की सुबह 7.05 बजे तक राखी बंधवाई जा सकती है, लेकिन 31 अगस्त की सुबह उदियात तिथि में पूर्णिमा होने से पूरे दिन भर राखी बांधी या बंधवाई जा सकेगी। रोडवेज के महाप्रबंधक भंवरलाल जाट ने बताया कि 29 अगस्त की मध्यरात्रि से लेकर 30 अगस्त को मध्य रात्रि तक महिलाओं के लिए राजस्थान की सीमा में निशुल्क यात्रा का प्रावधान है।

शेयर करे

More news

Search
×