दानपुर में महिला और युवक ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

इसके कुछ समय बाद ही उसको उल्टियां होने लगी, आस-पास काम कर रहे लोगों ने उसे एमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी घटना में छोटी सरवन निवासी 25 वर्षीय गीता की मौत हुई है। उसका पति जितेंद्र निनामा खेती करने गया हुआ था। इसी दौरान गीता ने कीटनाशक पी लिया, घटना की सूचना पर पति मौके पर पहुंचा और अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया है। वहीं परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
