Home News Business

गर्मी में बिजली-पानी की समस्या को जानने के लिए गांवों में पहुंचे कलेक्टर

Banswara
गर्मी में बिजली-पानी की समस्या को जानने के लिए गांवों में पहुंचे कलेक्टर
@HelloBanswara - Banswara -

भीषण गर्मी में बिजली और पानी की किल्लत से ग्रामीण बेहाल न हों, इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव विभिन्न पंचायतों, गांवों में पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता, पेयजल और बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएं जानीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

इधर, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और पीएचईडी के अधिकारियों ने भी 5-5 पंचायतों में पहुंचकर पानी, बिजली और लू से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। पीएचसी और पंचायत मुख्यालयों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रशासन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी परिवार को पानी-बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×