घर के बाहर सोया मकान-मालिक, पड़ोसी ने की चोरी:2 लाख की ज्वेलरी चुराकर ले गया; आरोपी को किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा की दानपुर थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पड़ोसी के घर में घुसकर 2 लाख के गहने पार कर लिए थे। आरोपी से सोने चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं।
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया- 14 अप्रैल को थाना इलाके के रोजीया गांव निवासी विरीया डिंडोर पुत्र लालू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में विरीया ने बताया- 2 अप्रैल को मैं घर के दरवाजे की कुंडी लगाकर बाहर सोया था। रात को अज्ञात चोर घर के दरवाजे की कुंडी खोलकर कमरे में घुसा।
उसने अनाज की पेटी में रखे चांदी-सोने के गहने चुरा लिए। इनमें 500 ग्राम का चांदी की कड़ियां, 250 ग्राम चांदी की सांकली, 250 ग्राम चांदी का कन्दोरा मालवी, 250 ग्राम चांदी के तोड़े और सोने का 5 ग्राम का कांटा गायब मिला।
थानाधिकारी ने बताया- एसपी हर्ष वर्धन अगरवाला के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। बदमाश की तलाश के लिए मुखबिरी तन्त्र का सहयोग लिया। सर्कल एवं घटनास्थल के आस पास इलाके से गोपनीय जानकारी जुटाई। सूचना मिली कि घटना के दूसरे दिन अलसुबह विरीया का पड़ोसी मुकेश डिंडोर पुत्र रमेश काम पर चला गया और किसी से संपर्क नहीं किया।
पूछताछ में सामने आया कि घटना के दिन शाम को मुकेश विरीया के घर के आस पास पशु ढूंढने के बहाने से आया था। विरीया के घर से बाहर खाट लगाकर सोने की बात मुकेश को पता थी। पुलिस ने मुकेश की गतिविधियों और लोकेशन पर नजर रखी।
15 अप्रैल को मुकेश के घर पर आने एवं वापस निकल जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर दानपुर बस स्टैंड से मुकेश को डिटेन कर पूछताछ की। मुकेश पहले तो इनकार करता रहा फिर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछा तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी से 2 लाख रुपए के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।
