सराहनीय कार्य के लिए डिप्टी श्यामसिंह को प्रशस्ति पत्र

बांसवाड़ा| एससी/एसटी सेल के प्रभारी डिप्टी श्यामसिंह को कार्य कुशलता और सराहनीय कार्यों के लिए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने प्रशंसा-पत्र देकर प्रोत्साहित किया। डिप्टी को वर्षभर में आपराधिक प्रकरणों में जांच कर समय पर चालान पेश करने, जिले में कानून व्यवस्था ड्यूटी में शांति पूर्वक सम्पन्न कराने और विभाग द्वारा सौंपे गए दायित्वों को निष्ठा से समयबद्ध तरीके से संपादित करने पर यह सम्मान मिला है।
