बांसवाड़ा| माकोद में नोतरे से घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों से बदमाशों ने मारपीट कर दो मोबाइल और 1500 रुपए लूट लिए। पीड़ित झरी लक्ष्मणगढ़ निवासी प्रकाश चरपोटा ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना 15 अप्रैल को सतीमाता मंदिर और पीपलवा स्कूल के बीच की बताई। रिपोर्ट में बताया कि विक्रम अपने चचेरे भाई प्रकाश और जीवा के साथ माकोदा नोतरे में गया था। जहां से तीनों बाइक पर घर लौट रहे थे कि रास्ते में 5 बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने उनसे रुपए मांगे। इनकार करने पर सभी ने हमला कर दिया। हमले विक्रम के सिर में चोट लगी। तीनों के पास से दो मोबाइल और 1500 रुपए थे, जो बदमाश छीन ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।