नाबालिगों ने सोशल साइट पर फर्जी आईडी बनाई, सिम कार्ड धारक माता-पिता को किया पाबंद

बांसवाड़ा| सोशल साइट पर दूसरों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल करने की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिगों के परिजनों को पाबंद कराया। साइबर थाना प्रभारी सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि थाने पर दो अलग-अलग शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्तियों की ओर से परिवादियों के नाबालिग बच्चों के नाम से सोशल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो, वीडियो और मैसेज बनाकर वायरल किए जा रहे हैं।
इन शिकायतों की जांच कर आईडी बनाने में प्रयुक्त मोबाइल सिम धारकों को तलब कर पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके नाबालिग बच्चों ने फर्जी आईडी बनाई थी। इस पर मोबाइल सिम कार्ड धारक (फर्जी आईडी बनाने वाले बच्चों के माता-पिता) चिड़ियावासा निवासी डायलाल पंड्या, जगदीश पंड्या और छाजा निवासी हेमलता कलाल को पाबंद किया गया।
