Home News Business

कानेला में तार टूटकर गिरा, शॉर्ट सर्किट से 10 घरों में बिजली के उपकरण जले

Banswara
कानेला में तार टूटकर गिरा, शॉर्ट सर्किट से 10 घरों में बिजली के उपकरण जले
@HelloBanswara - Banswara -

क्षेत्र के कानेला गांव के डामोर फला में घरों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर नीचे आ गिरा। जिससे करंट की चपेट आने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोहल्ले के 10 घरों में बिजली उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने बताया की सोमवार शाम को हवा चलने के साथ ही डामोर फले से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर पास लगे ट्रांसफार्मर से घरों की सप्लाई के लिए लाइन पर गिरा जिससे धमाके के साथ आग लग गई। करंट की चपेट मे आने से घर के बाहर बंधी महेश पुत्र ताजु की भैंस की माैत हो गई। घटना के बाद मोहल्ले के 10 घरों में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे नानुलाल पुत्र मेंगा डामोर, नंदकिशोर पुत्र अमृतलाल, संजय पुत्र भुरा, प्रकाश पुत्र कालीदास, भंवरलाल पुत्र गटु, दिनेश पुत्र भुरा, ललितपाल पुत्र गोमना, जवाहर पुत्र कालीदास, मणीलाल पुत्र कालीदास के घरों में फ्रिज, कूलर,पंखे, गीजर सहित अन्य बिजली उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने बताया की सभी घरों का करीब 10 लाख का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया की तार टूटने के बाद लाइन मैन को भी सूचना दी लेकिन वह मौके पर नहीं आया। जिसपर ग्रामीणों ने ही लाइन काटकर घर घरों में जल रहे बिजली उपकरणों पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद बासवाड़ा से दमकल को भी बुलाया गया था जिसे आग पर काबू हो जाने पर वापस लाैटाया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण देर शाम स्थानीय डिस्काॅम कार्यालय पहुंचे लेकिन यहां किसी कर्मचारी के नहीं मिलने पर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां घटना की जानकारी देते हुए डिस्काॅम के कार्मिकों के अाॅफिस में नहीं मिलने पर रोष प्रकट करते हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं भैंस की मौत के मामले में कार्यवाही को लेकर थाने में भी रिपोर्ट दी। इस दाैरान नानुलाल डामोर, जवाहर लाल, महेश, कालुराम, नंदकिशोर आदि ग्रामीण माैजूद रहे।


जल गए। ग्रामीणों ने बताया की सभी घरों का करीब 10 लाख का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया की तार टूटने के बाद लाइन मैन को भी सूचना दी लेकिन वह मौके पर नहीं आया। जिसपर ग्रामीणों ने ही लाइन काटकर घर घरों में जल रहे बिजली उपकरणों पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद बासवाड़ा से दमकल को भी बुलाया गया था जिसे आग पर काबू हो जाने पर वापस लाैटाया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण देर शाम स्थानीय डिस्काॅम कार्यालय पहुंचे लेकिन यहां किसी कर्मचारी के नहीं मिलने पर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां घटना की जानकारी देते हुए डिस्काॅम के कार्मिकों के अाॅफिस में नहीं मिलने पर रोष प्रकट करते हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं भैंस की मौत के मामले में कार्यवाही को लेकर थाने में भी रिपोर्ट दी। इस दाैरान नानुलाल डामोर, जवाहर लाल, महेश, कालुराम, नंदकिशोर आदि ग्रामीण माैजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×