Home News Business

इन 17 बिंदुओं पर करेंगे सड़कों की जांच

Banswara
इन 17 बिंदुओं पर करेंगे सड़कों की जांच
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा सड़कों का घटिया निर्माण कर वित्तीय घोटाला करने वाले पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदारों के लिए शुक्रवार का दिन मुश्किल भरा साबित होने वाला है। क्योंकि क्वालिटी कंट्रोल राजस्थान के हैड यानी चीफ इंजीनियर जसवंतलाल खत्री और उनकी टीम शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले में 5 साल की गारंटी वाली सड़कों की जांच करेगी।

खास बात ये है कि सड़कों की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट मौके पर ही तैयार होगी। सैंपलिंग मोबाइल लैब से होगी। इसके पीछे चीफ इंजीनियर जसवंतलाल खत्री का तर्क है कि जब क्वालिटी कंट्रोल के मुख्य अधिकारी मौके पर हैं तो सैंपलिंग में समय क्यों बर्बाद करना? 17 बिंदुओं पर मौके पर ही जांच कर, सीधा रिपोर्ट दी जाएगी। घटिया निर्माण मिलता है तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने और क्वालिटी की ओके रिपोर्ट देने वाले अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा मौके से ही सीधा सीएम कार्यालय करेंगे। चीफ इंजीनियर क्वालिटी कंट्रोल जसवंतलाल खत्री स्वयं अपनी मोबाइल लैब के साथ चल रहे हैं।

बांसवाड़ा आने वाली टीम में चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता क्वालिटी कंट्रोल उदयपुर मुनीमचंद मीणा, अधिशाषी अभियंता क्वालिटी कंट्रोल जयपुर वेदप्रकाश उपाध्याय, भीलवाड़ा क्वालिटी कंट्रोल अधिशाषी अभियंता हिमांशु जैन, सहायक अभियंता जयपुर अंजु धाकड़ और तरुणा कुमारी, बांसवाड़ा से क्वालिटी कंट्रोल के सहायक परीक्षण अधिकारी राजेंद्र मेतवाला और बालकेश यादव, बांसवाड़ा के पॉलिटेक्निक कॉलेज की सिविल ब्रांच के अंतिम वर्ष के 10 छात्र शामिल रहेंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारियों की 5 टीमें बनाकर 10-10 सड़कों की जांच करेंगे। जांच के लिए विभाग ने 17 बिंदुओं की चैकलिस्ट तैयार की है। जिसमें गड्ढा मरम्मत, क्रेक रिपेयर, सतह घिसाव, सड़क किनारों की मरम्मत, जंगल सफाई, लेवलिंग, साइनबोर्ड, किमी स्टोन, सेंटर लाइन, स्पीड ब्रेकर पेंटिंग और अतिक्रमण है।

{डामर सड़क: गढ्ढों की मरम्मत, पैच रिपेयर, किनारों की मरम्मत कब-कब की गई और इनके टूटने का कारण क्या रहा। {सीसी सड़क: क्रेक्स मरम्मत कब-कब की गई, सतह कितनी घिसी।

{पटरियां: सड़क किनारे डलने वाली सफेद रंग की पट्टी की रिपेयर हुई या नहीं, किनारों के जंगल साफ किए या नहीं, सड़क बनाने से पहले समतलीकरण कितना किया।

{पेटिंग: किलोमीटर स्टोन, सेंटर लाइन, किनारे की रेखा, पुलिया की मुंढेर, स्पीड ब्रेकर पेटिंग है या नहीं, अगर है तो कितनी पुरानी है, चालकों को नजर कितनी आ रही है।

{सूचना संकेतक बोर्ड: नागरिक सूचना पट्ट, ग्राम के नाम का सूचना एवं चेतावनी बोर्ड लगे हैं या नहीं, लगें है तो कितना नजर आ रहे हैं।

{अतिक्रमण: मंजूरी के समय सड़क की चौड़ाई कितनी थी, वर्तमान में कितनी चौड़ी है। सड़क के कितने हिस्से में अतिक्रमण किया गया है। इसे हटाने के लिए कार्रवाई क्या की गई।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×