बांसवाड़ा में किडनैपिंग और मर्डर का आरोपी पकड़ा:2 माह पहले की थी हत्या; घर की तरफ आया तो पकड़ा गया

कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपलोद गांव में गत 18 फरवरी को रकमा पुत्र देवा राणा की हत्या के बाद फरार आरोपी अर्जुन उर्फ रामपाल पुत्र कांतिलाल मईडा उम्र 18 साल 06 माह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि 18 फरवरी को हरीश पुत्र रकमा राणा ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता रकमा को गबु मईडा निवासी पीपलोद व उसके साथियों द्वारा अपहरण कर मारपीट की गई, रकमा की दौराने इलाज मृत्यु हो गई।
घर आने की सूचना मिली थी
इसी रिपोर्ट की जांच के दौरान आरोपियों की तलाश की गई। रकमा की हत्या के मुख्य आरोपी गबु उर्फ गेबीलाल पुत्र वेस्ता मईडा, उसकी प्रेमिका प्रेमिका लाली व दिलीप पुत्र तोलिया मईडा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन, अर्जुन लंबे समय से फरार चल रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन अपने घर की तरफ आया है तो टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट ने पेश कर जेल भेज दिया।
किडनैप कर हत्या की थी
सीआई ने बताया कि 14 फरवरी को गबु उर्फ गेबीलाल अपनी प्रेमिका लाली को मिलने के लिए मृतक रकमा के घर गया था। जहां पर गबु की रकमा व उसके पुत्र शांति के झड़प हुई थी। इसी रंजिश के चलते हुए गबु उर्फ गेबीलाल ने अपनी प्रेमिका व अन्य साथियों के साथ मिलकर रकमा का अपहरण कर हत्या करने का षडयंत्र रचा। गबु उर्फ गेबीलाल ने षड्यंत्रपूर्वक अपने साथियों के साथ मिलकर रकमा का उसकी दुकान से अपहरण कर लिया। फिर मारपीट कर उसे अचेत कर दिया। रकम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
