Home News Business

मलवासा गांव में रुकवाई नाबालिग की शादी:17 साल की लड़की का होना था विवाह; महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने परिजनों को किया पाबंद

Banswara
मलवासा गांव में रुकवाई नाबालिग की शादी:17 साल की लड़की का होना था विवाह; महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने परिजनों को किया पाबंद
@HelloBanswara - Banswara -

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मलवासा गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई। लड़की की उम्र 17 साल है।

विभाग को जैसे ही बाल विवाह की सूचना मिली, उसके बाद सीडीपीओ नेहा जोशी ने टीम को निर्देशित किया और स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की, जिस पर यह स्पष्ट हुआ कि लड़की का जन्म साल 2008 में हुआ था। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए शादी को रुकवाया गया और परिजनों को बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत पाबंद किया गया।

सीडीपीओ जोशी ने कहा कि विभाग बाल विवाह के मामलों को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी स्थिति में नाबालिग लड़कियों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

विभाग का यह एक्शन समाज में जागरूकता बढ़ाने और बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर आसपास के लोग भी काफी संख्या में मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान बारात मौके पर नहीं पहुंची थी। लेकिन दूल्हे पक्ष के लोगों को भी सूचित कर दिया गया कि बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×