पत्नी राशन का गेहूं लेने गई, घर में पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

कुशलगढ़| थाना क्षेत्र की उंकाला पंचायत क्षेत्र के जालमपुरी गांव में 42 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। फिलहाल फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार जालमपुरी निवासी नरसिंह डामोर बुधवार को घर पर अकेला था, उसकी पत्नी रंगा दोपहर करीब 12 बजे उंकाला में राशन की दुकान पर गेहूं लेने के लिए गई थी। घर पर उसका पति नरसिंह डामोर अकेला था। दोपहर में करीब ढाई बजे वह घर पहुंचकर दरवाजा खोला तो उसे नरसिंह घर में लकड़ी की बल्ली पर साड़ी के फंदे लटका मिला। चिल्लाने में उसका जेठ जोसब सहित आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और नरसिंह को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।