पत्नी 62 दिन से लापता, पति ने की खुदकुशी, बहू को भगाने के संदेह में युवक के घर रखा शव

उदयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव को बांसवाड़ा लेकर आए परिजनों का बाबा बस्ती में हंगामा
जहर पीने से गंभीर हालत में उदयपुर में उपचाररत सुरवानिया गांव के 40 वर्षीय विड्डुल हरिजन ने मुच्वार को दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए परिजनों शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव बांसवाड़ा लाकर पुराना बस स्टैंड के नजदीक बाबा बस्ती में संभू नाते के युक्क के घर रख दिया। परिजनों ने लगाया कि इसी युवक की वजह से विट्ठल ने खुदकुशी कर ली। परिजन कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ा तो राजतालाब थाने से जाब्ता पहुंचा और परिजनों से शव हटाने की समझाइश की, लेकिन परिजन नहीं माने। बताया जा रहा है कि बिट्वल की पत्नी लापता है। परिजनों को आशंका है कि उनकी बहू के लापता होने के पीछे इसी संजू नाम के युवक का हाथ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी से तनाव में आकर विट्ठुल ने जहर पी लिया। करीब साढ़े 3 घंटे बाद मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई का भरोसा दलाने के बाद शाम 7 बजे परिजन दल की 1 बताया जा रहा मृतक चार और संजू के तीन बच्चे है ।
परिजनों का आरोप... संजू पहले भी भगाकर ले जा चुका था
मृतक विट्ठल के भांजे सुरवानिया निवासी अशोक ने बताया कि तीन दिसंबर से उनकी भाभी लापता है। इसके बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट लिखाई थी। संजू पहले भी बहला-फुसलाकर उसे भगा ले जा चुका है। इसी बजह से संजू के खिलाफ हरिजन समाज की ओर से कई ज्ञापन भी अधिकारियों को दिए थे। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए संजू से पूछताछ करती तो विट्ठटल की जान नहीं जाती।