देसी कट्टा होने की सूचना पर युवक को पकड़ा तो 476 ग्राम अफीम मिली
मोटागांव थाना पुलिस की कार्रवाई, केस दर्ज
गनोड़ा. मोटागांव थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी कर दो युवक को अफीम के साथ पकड़ा। थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक देसी कट्टे के साथ बाइक पर मोटागांव से गनोड़ा जा रहा है। नाकाबंदी कर बाइक लेकर आ रहे मोटागांव निवासी पवन सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह की तलाशी ली तो उसके पास देसी कट्टा तो नहीं मिला, लेकिन 476 ग्राम अफीम जब्त की। पवन से पूछताछ की तो उसने दो तीन साल से अफीम बेचने की बात कबूली। जब्तशुदा अफीम गौतमेश्वर प्रतापगढ़ से किसी आदिवासी व्यक्ति से खरीदकर लाने की बात कही। पवन ने कुछ अफीम पादर के भंवरसिंह को बेचने जाने की भी बात कही। पुलिस ने पवन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
बोर्नविटा में अफीम मिलाकर बेचता था
कराणा गांव के रतन पाटीदार को भी पुलिस ने पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 90 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। रतन ने बताया कि वह खुद अफीम का सेवन करता है और बोर्नविटा व शक्कर मिलाकर गांव के कुछ लोगों के लिए भी बेचता है। उसका बेटा धर्मेंद्र पाटीदार मदद करता है। रात को पुलिस के आने की भनक लगते ही बेटे ने घर में रखी अफीम छिपा दी। रतन ने बताया कि अफीम मोटागांव के कन्हैयालाल सेवक से खरीदकर लाया था।