Home News Business

नगर परिषद ने नहीं सुनी तो निजी खर्चे से पेचवर्क कराया

Banswara
नगर परिषद ने नहीं सुनी तो निजी खर्चे से पेचवर्क कराया
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर के वार्ड नंबर 39 में लंबे समय से सड़क खस्ताहाल है। वहां बड़े-बड़े हो गए हैं। नवरात्र महोत्सव को लेकर वहां गरबा पांडाला भी लगाया जाता है, लेकिन गड्ढों से भरी सड़क पर गरबे नहीं खेले जा सकते थे। इसको लेकर श्रीमाली समाज की ओर से नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी को पेचवर्क कराने के लिए आग्रह किया।

इस पर उन्होंने आश्वासन भी दिया, इसके बावजूद पेचवर्क नहीं कराया। इस श्रीमाली समाज महालक्ष्मी चौक पर होने वाले गरबों को लेकर खुद के खर्च से ही पेचवर्क शुरू करा दिया। समाज के लोगों का कहना है कि नगर परिषद पेचवर्क कराती तो भी इतना घटिया कराती कि सुबह पेचवर्क होता और शाम तक वापस उखड़ जाता। ऐसा ही कुछ दिन पहले हुआ है। इस पर समाजजनों ने खुद के खर्च से ही सड़क सही कराने का निर्णय लिया।

शेयर करे

More news

Search
×