दूसरी शादी करने से रोका तो तलवार लेकर माता-पिता को मारने गया बेटा
शहर के सागतलाई में एक युवक को दूसरी शादी से इनकार किया तो वह अपने माता-पिता को ही तलवार लेकर जान से मारने गया। लेकिन उसके पिता ने ही उसे सजा से बचा लिया।
दरअसल, सागतलाई निवासी 22 वर्षीय अर्जुन पुत्र बहादुर बुझ पहले से शादीशुदा था। इसके बावजूद वह दूसरी शादी करना चाहता था। इस पर उसके माता-पिता ने उसे दूसरी करने से इनकार कर दिया। नाराज अर्जुन मंगलवार को तलवार लेकर अपने ही पिता बहादुर व माता को मारने जा रहा था। तभी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी अर्जुन को कोर्ट में पेश किया तो उसके पिता बहादुर जज के समक्ष पेश होकर बोले-साहब माफ कर दो, बच्चे से गलती हो गई। इस पर कोर्ट ने पाबंद कर अर्जुन को जमानत दे दी। अर्जुन की जमानत भी उसके पिता ने ही कराई।