एमपी के रावटी से गांधीधाम गुजरात भेजा गेहूं, ड्राइवर ट्रक समेत गायब, बांसवाड़ा के ट्रांसपोर्टर पर केस दर्ज
19 अक्टूबर को ट्रक में 5.74 लाख के गेहूं भेजा था, 21 को पहुंचना था, अभी तक नहीं पहुंचा
मध्यप्रदेश की रावटी मंडी से पौने छह लाख रुपए कीमत का गेहूं भरकर ट्रक ड्राइवर 19 अक्टूबर को गांधीधाम (गुजरात) के लिए रवाना हुआ, लेकिन ड्राइवर ट्रक लेकर अभी तक नहीं पहुंचा। इसको लेकर बांसवाड़ा के ट्रांसपोर्टर पर केस दर्ज कराया गया है। क्योंकि गेहूं जिस ट्रक में भेजा था वह बांसवाड़ा की कंपनी की थी। रतलाम के सदर बाजार रावटी निवासी अभय पिता किशनलाल चत्तर ने पुलिस को बताया रावटी अनाज मंडी में किसानों से अनाज खरीदकर बाहर के व्यापारियों को माल भेजते हैं। 19 अक्टूबर को खरीदा गेहूं गांधीधाम सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेस पर भिजवाने के लिए बांसवाड़ा में प्रतापगढ़ रोड पर स्थित हरियाणा-गुजरात ट्रांसपोर्ट से बात की। इसी महीने दो बार पहले भी इसी ट्रांसपोर्ट से गुजरात माल भिजवाया था। ट्रांसपोर्ट से भिजवाए ट्रक (एचआर 74 ए 7729) में 255.45 क्विंटल गेहूं प्लास्टिक के कट्टों में भरवाकर लदवाए। माल खरीदने वाले व्यापारी के नाम 5,74,726.50 रुपए का बिल बनाया। ड्राइवर को बिल और बिल्टी देकर रावटी में ही पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपए का डीजल भरवाया और ड्राइवर को रास्ते के खर्च के लिए 10 हजार रुपए देकर रात करीब 12:30 बजे गांधीधाम के लिए रवाना किया। व्यापारी ने बताया दो अन्य ट्रकों से भी गेहूं अहमदाबाद भिजवाए थे। दोनों ट्रक तो 21 अक्टूबर को गांधीधाम पहुंच गए, लेकिन तीसरा ट्रक नहीं पहुंचा। तीसरे ट्रक के ड्राइवर से फोन पर बात की तो उसने कहा भचाऊ (गुजरात) में रुका हूं। 22 अक्टूबर को पहुंचूंगा। 22 अक्टूबर से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। पूछताछ की तो ट्रांसपोर्टर भूषण त्रिपाठी ने बहाना बनाया कि गाड़ी रास्ते में पकड़ा गई थी इसलिए नहीं पहुंची। 23 अक्टूबर को सिद्धिविनायक इंटरप्राइजेस पर फोन लगाकर बात की तब तक भी ट्रक नहीं पहुंचा था। इस पर अहमदाबाद तक माल नहीं पहुंचने पर अनाज व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में प्रकरण दर्ज करवाया है।
ड्राइवर के लाइसेंस की फोटो कॉपी रख ली थी : व्यापारी चत्तर के बेटे नवनीत ने बताया ट्रक से माल रवाना करने से पहले ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी करवा ली थी। लाइसेंस में ट्रक ड्राइवर का नाम तालिद पिता इलियास निवासी गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) लिखा है। उनका आरोप है कि ट्रक नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर भूषण त्रिपाठी से कई बार बात की, लेकिन पूरी जवाबदारी ट्रांसपोर्टर की ही होने के बावजूद ट्रक ढूंढवाने में रुचि नहीं दिखाई। इधर, जब ट्रांसपोर्टर भूषण त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे खुद ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी है।
ब्यावर से बांसवाड़ा आया था : व्यापारी चत्तर ने पूछताछ की तो पता चला ट्रक (एचआर 74 ए 7729) का चालक तालिद रुई की गठानें लेकर ब्यावर से आया था। ब्यावर के ट्रांसपोर्टर से उसने गुजरात का माल भरवाने की बात की। ब्यावर के ट्रांसपोर्टर ने बांसवाड़ा के ट्रांसपोर्टर से बात की और ट्रक को रावटी भिजवा दिया।