Home News Business

कलेक्टर पहुंचे निरीक्षण करने:मां बाड़ी में बच्चों के एजुकेशन लेवल को परखा, कुंडला में लिफ्ट सिंचाई परियोजना के काम को भी देखा

Banswara
कलेक्टर पहुंचे निरीक्षण करने:मां बाड़ी में बच्चों के एजुकेशन लेवल को परखा, कुंडला में लिफ्ट सिंचाई परियोजना के काम को भी देखा
@HelloBanswara - Banswara -

जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को मॉ बाडी केन्द्र व लिफ्ट परियोजना का निरीक्षण किया और मौके पर देखी गई व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने मंगलवार को तहसील आबापुरा के ग्राम पंचायत महेशपुरा के खोरीपाडा के मॉ बाडी केन्द्र का निरीक्षण किया और कक्षा में पढ रहें बच्चों से रुबरु होकर उनसे शिक्षा के स्तर को परखा। इस अवसर पर कक्षा में बच्चों के पास नीचे बैठकर स्कूल में दी जा रही शिक्षा को देखा। ग्रामीणों से भी चर्चा कर उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने स्टोर में रखी हुई खाद्य सामग्री को भी देखा जहा पर दालें व चीनी खुले बेग में होने पर मौजूद संस्था प्रबंधक को सील पैक खाद्य सामग्री का उपयोग करने के लिए पाबन्द किया। वहीं स्वच्छ परियोजना के अधिकारी को खाद्य सामग्री का सील पैक उपयोग करवाने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने कुण्डला में स्वच्छ परियोजना के तहत निर्माणधीन लिफ्ट कार्य को भी देखा और कार्य को त्वरित गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। इसके पूर्ण होते ही सौर चलित लिफ्ट योजना का शीध्र सिचाई के लिए उपयोग में लिया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×