Home News Business

इसलिए बाहर से खरीदते हैं : 10 लाख के वाहन पर गुजरात में राजस्थान की अपेक्षा 1.12 लाख सस्ती है

Banswara
इसलिए बाहर से खरीदते हैं : 10 लाख के वाहन पर गुजरात में राजस्थान की अपेक्षा 1.12 लाख सस्ती है
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| परिवहन विभाग ने जिले में चल रहे पड़ौसी राज्य गुजरात और मध्यप्रदेश के 300 वाहन जब्त कर 2.50 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है। 40 वाहन पुलिस थानों, सीजर यार्ड और डीटीओ ऑफिस में सीज हैं, जिनसे 50 लाख रुपए का राजस्व और मिलेगा। वर्ष 1974 में डीटीओ ऑफिस खुलने के बाद 50 साल में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई और रिकॉर्ड है। डीटीओ एनएन शाह ने बताया कि 9 जुलाई तक राज्य सरकार ने ऐसे वाहन मालिकों को टैक्स में 80 प्रतिशत तक छूट दी थी। इसके बाद 10 जुलाई से नई योजना के तहत टैक्स में 25 प्रतिशत छूट दी गई लेकिन कई वाहन मालिकों ने टैक्स जमा नहीं करवाया। टैक्स जमा नहीं करवाने पर वाहनों को नीलाम किया जाएगा।

ई-रवन्ना से बने जुर्माने के मामले में ओवरलोड वाहनों पर 31 दिसंबर 96% तक की छूट राज्य सरकार दे रही है। बांसवाड़ा खनिज विभाग की आेर से जिले में 600 ओवरलोड वाहनों के चालान बनाए थे। 96% छूट का 170 ट्रकों के मालिकों को फायदा मिल सकता है । डीटीओे ऑफिस के ड्राइविंग ट्रैक पर जब्त वाहन ही वाहन। कंटेंट : प्रियंक भट‌्ट, ड्रोन फोटो: कपिल शर्मा गुजरात में वाहनों पर वन टाइम 6% टैक्स और राजस्थान में 28% जीएसटी, 12% ओटीटी और 12.5% सरचार्ज है। 10 लाख रुपए के वाहन पर गुजरात में वन टाइम 6% यानी सिर्फ 60 हजार रुपए टैक्स है।

इसी वाहन पर राजस्थान में बिल पर 28 % (2 लाख 80 हजार रुपए) जीएसटी देने के बाद वाहन की कीमत 12 लाख 80 हजार रुपए हो जाती है। इसके बाद इस राशि पर 12 % (1 लाख 53 हजार 600 रुपए) वन टाइम टैक्स है। वन टाइम टैक्स पर 12.5 % (19 हजार 200 रुपए) सरचार्ज है। जिस वाहन पर गुजरात में 60 हजार रुपए टैक्स है उस पर राजस्थान में 1 लाख 72 हजार 800 रुपए देना पड़ता है।

शेयर करे

More news

Search
×