सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई:लूट की वारदात के तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार, माल बरामदगी में जुटी पुलिस
सदर थाना इलाके के सागड़ोद से आगे घिवपाड़ा में हाईवे पर सत्संग के लिए जा रहे युवक से लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया है। एएसआई रमेश चंद्र
ने बताया की 5 अगस्त को प्रार्थी मोर पोटलिया कुशलगढ़ नारायण पुत्र हकरू खड़िया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
बांसवाड़ा से मोटरसाइकिल लेकर सुरवानिया में सत्संग के लिए जा रहा था। सागड़ोद से आगे घिवापाड़ा में हाईवे पर रात 8 बजे के करीब चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। उसे डरा धमकाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल व 1 हजार रुपए लूट लिए थे।
रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इस पर लूट की वारदातों में जिला करगृह में बांसवाड़ा में बंद आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर जेल के पास मदारेश्वर कॉलोनी बांसवाड़ा निवासी अनिल पुत्र कांतिलाल खराड़ी, लक्ष्य विहार कॉलोनी ठीकरिया निवासी हितेश पुत्र अरविंद तीरगर, उटियापान ठीकरिया निवासी गणेश पुत्र कांतिलाल मईड़ा को जेल से थाने लाए। एक नाबालिग को डिटेन किया। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को स्वीकार किया। बदमाशों से लूटा गया मोबाइल ओर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। तीनों बदमाशों को जेल भेजा व नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह में जमा करवाया।