खाद्य सुरक्षा टीम गांगड़तलाई पहुंची, व्यापारी दुकान बंद कर भागे, नोटिस
बांसवाड़ा| खाद्य सुरक्षा की टीम शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान को लेकर बुधवार को गांगड़तलाई कस्बे में पहुंची। यहां पर कुछ प्रतिष्ठानों में कार्रवाई को देख अन्य व्यापारी दुकान बंद कर चले गए। इस पर टीम ने एक व्यापारी को नोटिस दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा ने बताया कि कस्बे में भाविक ट्रेडर्स के पास पंजीयन नहीं था। उन पर कार्रवाई की जाएगी। मौके से घी और बेसन नमूना लिया है। मेसर्स मुरालीलाल ने टीम के जाते ही दुकान बंद कर ली। नौकर छत पर ही घूम रहा था। इस पर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए मौके पर ही नोटिस जारी किया। लक्ष्मण ट्रेडर्स लंकाई से नमकीन के दो नमूने लिए। बायन में किराना स्टोर से नमक का नमूना लिया। यहां अवधिपार 58 लीटर कोल्डड्रिंक नष्ट किया। इसी प्रकार मां जोधपुर मिष्ठान भंडार गांगड़तलाई से 25 लीटर अवधिपार कोल्डड्रिंक नष्ट किया।