मुसीबत में महिलाओं की मदद करेगी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट
- 02962-241100 पर करें कॉल
बांसवाड़ा| शहर में अब मुसीबत में फंसी किसी भी महिला को महज एक कॉल पर त्वरित सहायता मिलेगी। पुलिस विभाग ने आपात स्थिति में महिलाओं की मदद के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू की है। यह 10 प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल की टीम है, जो दो पहिया वाहन से 24 घंटे शिफ्ट में तैनात रहेगी। इस टीम को अलग से ड्रेस कोड दिया है। शहर में किसी भी महिला की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद मांगी जाती है तो इस यूनिट की महिला कांस्टेबल बिना किसी देरी के उस जगह पहुंचेंगी। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की बुधवार को आईजी एस परिमला ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि मुसीबत के समय कोई भी पुलिस कंट्रोल रूम 02962-241100 पर कॉल कर मदद ले सकता है।