Home News Business

ट्रायल के लिए वैन लेकर निकला, माही कैनाल में गिरी: ड्राइवर की तलाश में गोताखोर, पीले रंग से फैली स्कूल-व्हीकल होने की अफवाह

Banswara
ट्रायल के लिए वैन लेकर निकला, माही कैनाल में गिरी: ड्राइवर की तलाश में गोताखोर, पीले रंग से फैली स्कूल-व्हीकल होने की अफवाह
@HelloBanswara - Banswara -
नहर में सलमान की तलाश करते गोताखोर। - Dainik Bhaskar

नहर में सलमान की तलाश करते गोताखोर।

बांसवाड़ा शहर में मंदारेश्वर क्षेत्र से गुजर रही माही की कैनाल में गुरुवार दोपहर पीले रंग की वैन बेकाबू होकर गिर गई। वैन के रंग से अफवाह फैली कि स्कूल वैन कैनाल में गिर गई। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में पता चला कि वैन खरीदने के लिए व्यक्ति ट्रायल के लिए निकली था।

पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। शहर के तैराक युवा भी बचाव कार्य में जुटे। पानी का बहाव तेज होने के कारण तैराकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने नहर में पानी की सप्लाई बंद कराई।

नहर में स्कूल वैन गिरने की अफवाह के बाद कैनाल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।
नहर में स्कूल वैन गिरने की अफवाह के बाद कैनाल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

एक घंटे बाद जब पानी का फ्लो कम हुआ तब वैन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। ⁠वैन के बाहर आने के बाद नंबर के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि वैन स्कूल की नहीं थी। तब लोगों ने राहत की सांस ली। ⁠

पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी अभिजीत सिंह ने बताया- पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वैन कादरी एलएन से जो नहर निकली है, उसमें गिर गई है। जानकारी ली तो पता चला कि यह वैन कलाम बेग नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। कलाम बेग ने इसे आज ट्रायल के लिए सलमान नाम के युवक को दिया था।

सलमान बच गया या पानी में डूब गया, इसकी जांच जारी है, रेस्क्यू अभियान चल रहा है। वैन का रंग पीला है। इसलिए स्कूल वैन होने का कन्फ्यूजन था। यह स्कूल बैन नहीं है। इस पर पेंट पीला था। यह वैन ठीक होने के लिए कमाल बेग के गैराज पर आई थी, जिसे गुरुवार दोपहर 12.30 बजे सलमान गैराज से लेकर आया था।

सलमान ट्रायल लेने के लिए निकला था। फिलहाल सलमान का पता नहीं चल सका। रेस्क्यू अभियान शाम 5.30 बजे तक जारी था।

शेयर करे

More news

Search
×