फसलों के लिए आज से मिलेगा पानी, रबी की सिंचाई नहरों के साथ ही शुरू हुआ बिजली उत्पादन
जिले में रबी की फसलाें के लिए बुधवार से नहरों में पानी छोड़ दिया गया है। साथ ही 26 अक्टूबर से बिजली उत्पादन फिर से शुरू हाे गया है। बिजली घर प्रथम में बिजली उत्पादन किया जा रहा है। एक्सईएन सुजीत जैन ने बताया कि बिजली उत्पादन बुधवार शाम साढ़े पांच बजे से प्रारंभ हुआ। वहीं 90 मेगावाट के बिजलीघर द्वितीय में बिजली उत्पादन गुरुवार से शुरू हाेगा।
जबकि बाणेशिया घाटोल स्थित 800 किलोवाट क्षमता के लघु पन बिजलीघर केंद्र, 165 किलोवाट क्षमता के भुवासा स्थित लघु पन बिजलीघर में पानी उपलब्ध हाेते ही बिजली उत्पादन शुरू हाेगा। जिले के दाेनाें पनबिजलीघराें से अब तक 12 कराेड़ यूनिट बिजली उत्पादन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में रबी फसल सिंचाई के लिए 30 से 35 टीएमसी पानी माही परियोजना के ढाई हजार किलोमीटर क्षेत्र में फैले नहरी तंत्र के माध्यम से किया जाएगा, जिससे दो बड़े और दो छोटे पन बिजली उत्पादन गृहों में बिजली उत्पादन करने के साथ सिंचाई करने 80 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में पानी दिया जाएगा।