बांसवाड़ा| माही बांध का जलस्तर 273.25 मीटर पहुंच गया है। बांध में पानी की आवक 386.70 क्यूमेक की दर से बनी हुई है। रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बांसवाड़ा जिले में 8 एमएम, केसरपुर 6, दानपुर 2, घाटोल 13, भूंगड़ा 40, जगपुरा 15, अरथूना 4, शेरगढ़ 2, सल्लोपाट, 2, कुशलगढ़ 2, सज्जनगढ़ मेंे 3 एमएम बारिश दर्ज की गई।