कोटा में छिपा था, 20 हजार रुपए का था इनाम:भूखंड बेचने के नाम धोखाधड़ी करने वाला इनामी आरोपी खान गिरफ्तार

बांसवाड़ा में भूखंड बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में करीब 19 साल से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने रामगंज मंडी कोटा से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से रामगंजमंडी में रह रहा था।
कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से लंबित प्रकरणों में वांछित व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत विशेष टीम बनाई। इस टीम को बांसवाड़ा पुलिस से एक वांछित अपराधी की सूचना मिली थी। जो भूखंड बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के प्रकरण में दिसंबर 2005 में दर्ज केस में फरार चल रहा था। इस पर बांसवाड़ा पुलिस ने रामगंजमंडी पुलिस को भी सूचना दी। एसपी करण शर्मा ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी विशाल अग्रवाल ने 50 गुणा 50 फीट साइज का प्लाट आरोपी मुन्ना खान से खरीदा था। बाद में मुन्ना खान ने यह प्लांट किसी और को बेच दिया और कब्जा भी नहीं दिया। इस पर विशाल अग्रवाल ने बांसवाड़ा शहर की कोतवाली में 17 दिसंबर 2005 को मुन्ना खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। तब से ही आरोपी मुन्ना खान फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर बांसवाड़ा एसपी ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
साइबर टीम को सोमवार को सूचना मिली कि मुन्ना खान जैसे हुलिया वाला आदमी कुदायला क्षेत्र में रत्नावत स्टोन के बाहर खड़ा है। संदेह होने पर पुलिस ने बातचीत की तो उसने स्वयं का नाम मुन्ना खान पुत्र हाजी अब्दुल वहाब खान हाल निवासी रामगंजमंडी बताया। इस पर रामगंजमंडी पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने में लाई। बाद में उसे बांसवाड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
