Home News Business

वार्डन ने 3 छात्रों को पीटा ​​​​​​​:लोहे की रॉड से की पिटाई, नाबालिग का कराया मेडिकल

Banswara
वार्डन ने 3 छात्रों को पीटा ​​​​​​​:लोहे की रॉड से की पिटाई, नाबालिग का कराया मेडिकल
@HelloBanswara - Banswara -

चोरी के संदेह पर वार्डन ने नाबालिग समेत तीन छात्रों को लोहे की रॉड से पीटने का मामला सामने आया है। इससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। देर रात छात्र संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक पीड़ित छात्र कोतवाली पहुंचा और शिकायत दी। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। घटना शहर के उदयपुर रोड स्थित प्रतिभावान छात्रावास की है।

एक साथी के साथ प्रतिभावान छात्रावास में नाबालिग रिश्तेदार छात्र से मिलने गया था। इसी दौरान बातचीत में उन्होंने रिश्तेदार से कह दिया कि परीक्षा चल रही हैं अगर हॉस्टल में कोई अतिरिक्त टेबल हो तो क्या मुझे मिल सकती है। आरोप है कि यह बात वहां मौजूद वार्डन शंकरलाल मईड़ा ने सुन ली और तीनों की पिटाई कर दी। इसमें छात्र कपिल देव के गंभीर चोटें आई है। हेड कांस्टेबल रमेश खराड़ी ने बताया कि एक नाबालिग छात्र उनके पास आया है, जिसका मेडिकल कराया जा रहा है। तथ्यों और परिवार के जिला अध्यक्ष आनंद निनामा ने बताया कि आने के बाद परिवाद मिलने पर आगे की कुशलगढ़ निवासी छात्र कपिल देव अपने कार्रवाई की जाएगी।

घटना की सूचना कपिल ने छात्र संगठनों को दी। इसके‎ बाद एबीवीपी के पदाधिकारी सोमवार देर रात कपिल को लेकर‎ कोतवाली पहुंचे। जहां वार्डन की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।‎ छात्र नेताओं ने इसे बर्बरता बताते हुए निंदा की। कार्रवाई नहीं‎ होने पर छात्र संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मामले में वार्डन शंकरलाल से उनका पक्ष जानने के लिए कई‎ बार कॉल किए। उन्होंने रिसीव नहीं किया।‎

उपायुक्त महेंद्र भगोरा ने बताया कि वे जिले से बाहर हैं। मामले की जानकारी मिली है।‎ वार्डन से बात करने पर उसने बताया कि हॉस्टल से पहले पंखे, मोटर आदि चोरी हो चुका है। हालांकि इसकी लिखित शिकायत उन्हें नहीं दी गई है। मंगलवार को वह हॉस्टल‎ पहुंचकर ही मामले में कुछ स्पष्ट कर सकेंगे। अगर वार्डन की गलती सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। उसे 15 दिन पहले ही हॉस्टल की जिम्मेदारी दी थी।‎

शेयर करे

More news

Search
×