Home News Business

वार्ड 57, ऐसा होना चाहिये हमारा जनप्रतिनिधि

Banswara
वार्ड 57, ऐसा होना चाहिये हमारा जनप्रतिनिधि
@HelloBanswara - Banswara -

बाँसवाड़ा नगर परिषद वार्ड 57 कि पार्षद हेतल गरासिया से जनता ने ख़ुशी ज़ाहिर की है वार्ड वासियों का कहना है कि पिछले पाँच सालों से ईस वार्ड में कभी सफ़ाई नहीं हुई जिससे नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा था हमारे शिकायत किया बिना ही पार्षद प्रतिनिधि अतीत गरासिया ने नगर परिषद से सफ़ाई कर्मचारियों को बुलवाकर मौक़े पर ख़ुद मौजूद रहकर पाँच साल से ब्लॉक पड़ी नालीयों को दुरुस्त करवाया |

जिस पर वार्डवासियों ने  विडियो भेजकर अपने जनप्रतिनिधि कि सक्रियता पर ख़ुशी ज़ाहिर कि और कहा हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिये।

शेयर करे

More news

Search
×