डीटीओ दफ्तर में मनमर्जी: काम है तो 500 रुपए के 2 स्टीकर लेना जरूरी, बोले- कलेक्टर के निर्देश

बांसवाड़ा| जिला परिवहन कार्यालय में अगर आप वाहन या लाइसेंस से संबंधित किसी काम से जा रहे हैं तो सरकार की ओर से निर्धारित तय दरों के अलावा 500 रुपए तक अतिरिक्त भी देने पड़ सकते हैं। क्योंकि अफसरों ने मनमर्जी से 500-500 रुपए के स्टीकर लेना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा ही गुरुवार को लाइसेंस रिन्यू कराने गए शहर के रोहिड़ा निवासी भरत कुमार पंचाल के साथ हुआ। पंचाल ने बताया कि उन्हें टू व्हीलर लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए गुरुवार की तारीख दी थी।
डीटीओ ऑफिस पहुंचे तो फॉर्म पर डीटीओ के हस्ताक्षर करवाने के लिए उनसे 500 रुपए फीस जमा करवाने को कहा। बोले- कलेक्टर से बात कर लो। 500 रुपए देने के बाद जब इसकी रसीद मांगी तो फॉर्म पर दो स्टीकर चिपका दिए। बोले- यही रसीद है। ^फिलहाल ऐसा कोई स्टीकर वितरण मेरी जानकारी में नहीं है। जानकारी करने के बाद ही बता पाऊंगा। वैसे सशस्त्र सेना की ओर से यह स्टीकर हर साल आते हैं, लेकिन यह सभी के लिए लगवाना कंपल्सरी नहीं है।
किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकते। इस तरह का कोई मामला है तो ऑफिस में शिकायत दे सकते हैं। जांच करेंगे। - डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव, कलेक्टर ^कलेक्टर के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से 32 सरकारी विभागों में सेना के यह स्टीकर बांटे हैं। कलेक्टर ने प्रति झंडा 10 से 20 रुपए निर्धारित किए हैं। उसी के आधार पर शुल्क लिया जा रहा है। - एनएन शाह, जिला परिवहन अधिकारी, बांसवाड़ा