Home News Business

3 मीटर पानी आते ही शुरू होगा बिजली उत्पादन:माही बांध में जलस्तर 275.10 मीटर पहुंचा, 278 मीटर पर पहुंचते ही प्रोडक्शन शुरू करेंगे

Banswara
3 मीटर पानी आते ही शुरू होगा बिजली उत्पादन:माही बांध में जलस्तर 275.10 मीटर पहुंचा, 278 मीटर पर पहुंचते ही प्रोडक्शन शुरू करेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

वर्तमान में माही बजाज सागर बांध में जलावक की रफ्तार ऐसी ही रही, तो अगले तीन दिन में पन बिजलीघर नम्बर-1 में बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।

माही डैम में पानी में हो रहा इजाफा

बुधवार दोपहर बजे माही डेम का गेज 275.10 मीटर है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। बिजली उत्पादन के लिए डेम का जलस्तर 278 मीटर होने के बाद पानी छोड़ा जाता है। यदि आवक अच्छी हो तो अधिकतम पानी छोड़ा जाता है। पीएच वन से अधिकतम 12 लाख यूनिट प्रतिदिन बनाई जा सकती है। विद्युत उत्पादन निगम के अनुसार बिजली बनाने के लिए 2200 क्यूसेक पानी की जरूरत होती है।

जब भी जल संसाधन विभाग पानी उपलब्ध कराता है तो उत्पादन शुरू कर दिया जाता है। यहां बनने वाली बिजली नेशनल ग्रिड को भेजी जाती है। यानि कि बांसवाड़ा में लोकल लेवल पर इसका उपयोग नहीं होता है। उत्पादन गृह में 25-25 मेगावाट क्षमता की दो इकाई हैं। इनसे अधिकतम 50 मेगावाट बिजली उत्पादित की जा सकती है।

विद्युत उत्पादन निगम के एसई संजय मिश्रा ने बताया-

QuoteImage

हमारी ओर से सभी प्रकार की तैयारियां हैं। जैसे ही पानी मिलेगा, विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। हम अधिकतम 12 लाख यूनिट बिजली बना सकते हैं, जो कि नेशनल ग्रिड को भेजी जाती है।

QuoteImage
शेयर करे

More news

Search
×