Home News Business

108 बूथों पर होगी वोटिंग, ट्रक से फर्नीचर पहुंचाया

Banswara
108 बूथों पर होगी वोटिंग, ट्रक से फर्नीचर पहुंचाया
@HelloBanswara - Banswara -

कोटड़ा. क्षेत्र में लोक सभा चुनाव में 108 बूथों पर वोटिंग होगी। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। बूथों पर फर्नीचर पहुंचाने के साथ ही वहां बिजली-पानी की व्यवस्था को पूर्ण किया गया है। इसके लिए चुनाव के मद्देनजर सब तैयारी की गई है। बूथों पर तहसील कार्यालय से ट्रक के माध्यम से फर्नीचर पहुंचाया गया।

शेयर करे

More news

Search
×